मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

बिहार विवि : विभिन्न विषयों में हुआ सीटों का निर्धारण

बीआर अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सभी स्नातकोतर विभागों व महाविद्यालयों को सीटों के निर्धारण का फरमान जारी कर दिया। साथ ही उन्हें नियमों का अल्टीमेटम भी दिया गया है। उसके मुताबिक विभागाध्यक्षों व प्राचार्यो को नामांकन में आरक्षण नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करने, निर्धारित स्थानों से अधिक नामांकन नहीं करने और नामांकन तिथि समाप्ति के बाद किसी भी परिस्थिति में छात्रों का आवेदन विवि को अग्रसारित नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है।
स्नातकोत्तर की सीटें

जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2011-12 से स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए जो सीटें निर्धारित की गई हैं उसके मुताबिक कला के सभी विषयों में 150-150, नीतीश्वर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र में 200, स्नातकोत्तर वाणिज्य एकाउंट में 200, कॉरपोरेट में 50, इंवायरमेंट में 50, कंपनी लॉ में 50, स्नातकोत्तर विज्ञान के गणित में 150, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, व जंतु विज्ञान में 100-100, स्नातकोत्तर केंद्रों में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान में सौ-सौ सीटें निर्धारित की गई हैं।
स्नातक की सीटें
शैक्षणिक सत्र 2011-12 से स्नातक प्रतिष्ठा के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए जो सीटें निर्धारित की गई हैं, उसके मुताबिक कला के प्रतिष्ठा विषयों यथा इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान व मनोविज्ञान में 192-192 सीटें, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र व भूगोल में 96-96, दर्शन शास्त्र में 120, संगीत, संस्कृत, प्राकृत, एलएसडब्ल्यू, मैथिली, पारसियन, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भोजपुरी एवं नेपाली प्रतिष्ठा विषयों 64-64, वाणिज्य के लेखा प्रतिष्ठा में 192, इंवायरमेंट, कारपोरेट व कंपनी लॉ में 50-50, विज्ञान के गणित प्रतिष्ठा में 96, भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विषयों में 48-48 सीटें निर्धारित की गई हैं(दैनिक जागरण,मुजफ्फरपुर,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।