मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

लखनऊ विविःबीए की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

लखनऊ विश्र्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान आज से बीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। गुरुवार को बीसीए ओपेन केटेगरी और आरक्षित श्रेणी के सामान्य और प्रतीक्षारत सूची के सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि बीसीए की सभी सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया। लखनऊ विश्र्वविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो रही है। पहले दिन एक से 500 रैंक तक के अभ्यर्थी ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद रविवार को 501 रैंक से आगे के छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। इसी क्रम में 11 तारीख को ओपेन श्रेणी के प्रतीक्षारत सूची के चयनितों को प्रवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को बीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई, जिसमें सारी सीटें भर गई(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।