मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2011

राजस्थानःशिक्षा बोर्ड में नकल मामलों की सुनवाई शुरू,सक्रिय हुए दलाल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य के करीब 18 केंद्रों के सामूहिक नकल के मामलों में सुनवाई शुरू की है। पहले दिन करीब 400 अभ्यर्थियों को सुनवाई के लिए बुलाया गया। बोर्ड परिसर में सोमवार को जयपुर के एक स्कूल के खिलाफ दर्ज सामूहिक नकल के मामलों में एक्सपर्ट पैनल ने सुनवाई की। परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत रूप से बुला कर जानकारी ली गई। सुनवाई कुछ दिन लगातार होगी। इसके बाद एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट पेश की जाएगी। बोर्ड में सामूहिक नकल के खिलाफ सुनवाई शुरू होते ही बोर्ड परिसर में दलाल सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को कैंटीन व आसपास कुछ तत्व स्कूल संचालकों को मामला रफा-दफा कराने का झांसा देते नजर आए। हालांकि बोर्ड अधिकारियों ने ऎसी किसी कोशिश की जानकारी होने से इन्कार किया है(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,19.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।