मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दी जाएगी विज्ञान व गणित की कोचिंग

प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय की विशेष कोचिंग की व्यवस्था करेगी। इसके लिए निजी संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं। कुछ स्कूल इसे जुलाई माह में ही शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक विजेंद्र कुमार ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि फैकल्टी काफी उच्च शिक्षण गुणवत्ता और दक्षता की होनी चाहिए। फैकल्टी को परियोजना कार्य, परियोजना आधारित शिक्षा, शिक्षण में आइसीटी का प्रयोग, सतत व्यापक मूल्याकंन की पद्धति और प्रायोगिक कार्य का अच्छी प्रकार से ज्ञान होना चाहिए। एजेंसी फैकल्टी के साथ-साथ आइसीटी शिक्षण वस्तुएं जैसे डिजिटल, प्रिंट व अन्य सांइस विषय से संबंधित सामान भी मुहैया करवाएगी। फैकल्टी द्वारा भौतिक विज्ञान, रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषय पढ़ाए जाएंगे। कोचिंग दिए जाने के लिए चयनित स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 व 7 गुड़गांव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी नंबर 3 फरीदाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजपुल, हिसार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावड़ू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समालखा पानीपत, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैंप, यमुनानगर शामिल हैं(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।