मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में प्रवेश के लिए केंद्रीय काउंसलिंग कल से

रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन में संचालित केद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में प्रवेश के लिए काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक अगस्त से यथावत अध्ययन शुरू होगा।
विवि के विशेषाघिकारी (एकेडमिक) एन.वी. ठक्कर ने बताया कि गत 18 व 19 जून को देशभर के 36 केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। विवि के 14 प्रोग्राम में प्रवेश के लिए देश के 36 केंद्र्रों पर 3400 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सोमवार को सुबह दस बजे हिन्दी व फिजिक्स तथा दो बजे बायोटेक्नॉलोजी विषय की काउंसलिंग होगी।
मंगलवार को एमए कल्चर एण्ड मीडिया, एमसीसी एनवायरमेंट साइंस, एमटेक कम्प्यूटर साइंस व 20 को एमबीए, इकोनोमिक्स, एमएससी कम्प्यूटर साइंस व 21 को एमए अंग्रेजी व एमए एमएससी स्टेटिक्स (एक्च्युरियल साइंस) की काउंसलिंग होगी। बाईस को एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी टेक मेथ्स, आर्किटेक्चर विषय की काउंसलिंग होगी(राजस्थान पत्रिका,मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर),17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।