मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

भोपालःसरस्वती शिशु मंदिर में नहीं हो रहा आरटीई का पालन

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) का पालन नहीं हो रहा है। ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ने हाल ही में छठवीं कक्षा के कुछ बच्चों को फेल की मार्कशीट थमा दी। जबकि आरटीई में प्रावधान है कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को फेल नहीं किया जाएगा। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि इन बच्चों के अभिभावक दबाव डालकर जबरन मार्कशीट ले गए हैं।

स्कूल ने गुलमोहर क्षेत्र में रहने वाले छठवीं कक्षा के विद्यार्थी सचिन पुत्र मोहन सिंह राजपूत को फेल की मार्कशीट दे दी। वहीं नौवीं में पढ़ने वाले उसके भाई राजेश राजपूत द्वारा टीसी मांगने पर फेल कर दिया गया।

क्या है नियम:


आरटीई के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जा सकता। उन्हें केवल ग्रेड दी जाती है। कमजोर विषय तब तक पढ़ाए जाते हंै जब तक की छात्र उस विषय में अच्छी ग्रेड न ले आए।
आप जिन बच्चों की बात कर रहे हैं, उनके अभिभावक हमसे जबरन मार्कशीट लेकर गए हैं। कमजोर ग्रेड लाने वाले बच्चों को हम अप्रैल और जुलाई में दो बार परीक्षा में बैठने का मौका दे चुके हैं। इसके बावजूद यदि वे परीक्षा में नहीं बैठे।

एसएन शर्मा, प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर अरेरा कॉलोनी(दैनिक भास्कर,भोपाल,17.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।