मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

डीयूःखालसा कॉलेज में हुए दाखिलों की जांच की मांग

केंद्रीय गुरु सिंह सभा (रजि.) के प्रधान एवं मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव तरविन्दर सिंह मारवाह ने खालसा कालेज के दाखिलों में धांधली किए जाने का आरोप दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर लगाया है और दाखिलों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। तरविन्दर सिंह मारवाह के अनुसार दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहे कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और सिक्खों व अन्य समुदाय के लोगों द्वारा उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि खालसा कालेजों में दलालों द्वारा मोटी रकम वसूल कर कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को दाखिले दिए जा रहे हैं, जबकि ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले हजारो होनहार विद्यार्थियों को इन कालेजों में दाखिला लेने से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि विद्यार्थियों से एडमिश्न लेने दौरान कोई भेदभाव तो नहीं किया गया है। इसलिए बेहद जरूरी है कि जांच करवाई जाए(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,15.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।