मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

राजस्थानःस्कूलों में नहीं पहुंचे अंक-पत्र,छात्र दाखिले के लिए परेशान

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आए 1 माह बीत गया, लेकिन अब तक स्कूलों में मार्कशीट नहीं पहुंची। इससे कक्षा 11 में प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जो स्टूडेंट अन्य स्कूल में जाना चाहते हैं उन्हें टीसी नहीं दी जा रही है, बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को मार्कशीट के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अभिभावक स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं तथा परेशान होकर स्कूल प्रबंधन से उलझ जाते हैं।

स्कूल प्रबंधन ने भी सीबीएसई को इस संबंध में सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

डुप्लीकेट मार्क शीट क्यों नहीं मानता स्कूल?:

कोई भी स्कूल डुप्लीकेट मार्कशीट को नहीं मान रहा है। प्रवेश नहीं मिलने से पढ़ाई का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही अन्य स्कूलों में प्रवेश बंद न हो जाए इस बात का भी डर सता रहा है।

इसमें हमारी क्या गलती

अभिभावक प्रकाश चौधरी कहते हैं मेरा ट्रांसफर जयपुर हो गया है। मार्क शीट नहीं होने से टीसी नहीं मिली। जयपुर में एक स्कूल में एडमिशन की बात की तो कहा कि ऑरिजनल मार्कशीट होगी तभी प्रवेश दिया जाएगा। मार्कशीट समय पर नहीं पहुंची तो इसमें हमारी क्या गलती?


ऐसा पहली बार हुआ है

निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है। बोर्ड को इस समस्या से पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन अब तक हमें न निर्देश दिए हैं और न ही कोई विकल्प बताए गए हैं।

अस्थाई प्रवेश देंगे

भास्कर की पहल पर शहर के विभिन्न निजी स्कूलों ने कक्षा 11 के विद्यार्थियों को डुप्लीकेट मार्कशीट के आधार पर प्रवेश देने पर सहमति जताई। सेंट पॉल स्कूल के फादर रेमिजियस ने कहा कि ऐसा करने से बच्चों का समय खराब नहीं होगा। सेंट एंथोनी स्कूल के विलियम डिसूजा ने कहा मंगलवार से अस्थाई प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा।

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक यूसी बोध से सवाल

कक्षा 10वीं की मार्कशीट अब तक जारी क्यों नहीं हुई?

देखिए, प्रिंटिंग में कुछ समस्या हो जाने के कारण देरी हो रही है।

स्कूलों से सूचना मिलने पर क्या निर्देश दिए?

स्कूलों को फिलहाल कोई निर्देश नहीं दिए हैं।

स्टूडेंट्स को हुई समस्या का जिम्मेदार कौन है?

देखिए, ऐसा पहली बार हुआ है, बाकी तो पंद्रह दिनों में मार्कशीट पहुंचा देते हैं।

अब ये समस्या कब खत्म होगी?

अगले सप्ताह तक सभी स्कूलों में मार्कशीट पहुंचा दी जाएगी(दैनिक भास्कर,उदयपुर,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।