मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

हिमाचलःफर्श पर बैठ कर पढ़ती हैं आरकेएमवी की छात्राएं

प्रदेश के सबसे बड़े राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी) में असुविधाओं और अव्यवस्थाओं का असर यहां की चार हजार छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ने लगा है।

क्लासरूम में कम जगह होने के कारण बीए की छात्राओं में अकसर फर्श पर बैठना पड़ता है। सुबह कक्षाएं लगने से आधा पौना घंटा पहले ही छात्राओं को क्लासरूम में पहुंचना पड़ता है।


80 छात्राओं की क्षमता वाले क्लासरूम में 100 से अधिक छात्राओं को बिठाया जा रहा है। फर्नीचर की कमी के कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती है। छात्राओं की शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को भास्कर ने कॉलेज में जाकर तहकीकात की।

इन कक्षाओं में ज्यादा समस्या 

बीए फाइनल में राजनीति शास्त्र, इतिहास, बीए प्रथम में इंग्लिश, बीए द्वितीय में समाजशास्त्र और हिंदी सहित कई कक्षाओं में सभी छात्राओं को बैठने के लिए सुविधा नहीं है। 

छात्राओं की सुविधा के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इस बारे में कॉलेज प्रशासन से भी बात की जाएगी।""
श्रीकांत बाल्दी, प्रधान सचिव शिक्षा(अशोक चौहान,दैनिक भास्कर,शिमला,9.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।