मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

उत्तराखंडःआयुर्वेदिक नर्सों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी पर लगा अड़ंगा

आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत नर्सों को एलोपैथिक विभाग की नर्सों के समान वेतन व भत्ते दिए जाने के मामले में वित्त विभाग ने अड़ंगा लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने यूपी का हवाला देते हुए मामले को टर्नडाउन कर दिया है। एलोपैथिक नसरे की ओर से विगत दिनों केंद्र के समान वेतन व भत्ते दिए जाने को लेकर आंदोलन किया गया था। दबाव में प्रदेश सरकार की ओर से उनकी इन मांगों को मानते हुए उन्हें केंद्र के समान वेतन व भत्ते लागू कर दिए गए, लेकिन आयुर्वेदिक नर्सों को नया वेतन व भत्ते लागू नहीं किए गए। जबकि दोनों विभागों की नर्सों  के वेतनमान व भत्ते समान थे। इस मामले को लेकर आयरुवेदिक नसरे की ओर से आंदोलन किया गया। शासन में उच्चस्तरीय समझौते के बाद इन नर्सों ने अपना आंदोलन वापस लिया था। बावजूद इसके निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी इनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। सूत्रों की माने तो वित्त विभाग की ओर से भेजी गई फाइल में यह कह कर अडंगा लगा दिया है। यूपी से इस मामले में पैरीटी लाई जाए। जबकि एलोपैथिक नसरे के मामले में वित्त विभाग की ओर से ऐसी कोई शर्त नहीं लगाई गई। इससे एक ही वेतनमान के दो कार्मिकों के बीच असमान्यता पैदा हो गई है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।