मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

डीयूःसामान्य वर्ग के लिए भी बीए-बीकॉम में चांस

दिल्ली विविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में चौथी कटऑफ के बेस पर दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। विद्यार्थी चार दिनों तक इस कटऑफ के बेस पर दाखिले ले सकेंगे। हालांकि चौथी कटऑफ में कई कॉलेजों ने अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद आउट ऑफ कैम्पस समेत नॉर्थ और साउथ कैम्पस के कई कॉलेजों में मौके बचे हुए हैं। ओबीसी छात्रों के लिए तो पॉपुलर कोसरे में अब भी पूरे चांस हैं। सामान्य वर्ग के लिए भी कुछ कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सेज के दरवाजे खुले हैं। जिन विद्यार्थियों का 12वीं का प्रतिशत कटऑफ सूची में आ रहा है और क्राइटेरिया पूरी कर रहे हैं, वे प्रात: कॉलेजों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक दाखिला ले सकेंगे। जबकि सांध्य कॉलेजों में दाखिले शाम 4 से 7 बजे तक चलेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह उचित रहेगा कि वे वक्त से एक या आधा घंटा पहले कॉलेज पहुंच जाएं। प्रत्येककॉलेज में प्रत्येक कोर्स के दाखिले के लिए अलग-अलग क्लासरूम तय हैं। यहां मार्कशीट की जांच के बाद उन्हें दाखिला फॉर्म मिल सकेगा। फीस 4 से 10 हजार के बीच होगी। यदि आप कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं तो दाखिला प्रक्रिया की जानकारी आप कॉलेजों में लगे हेल्प डेस्क या फिर कोर्स रूम में जाकर ले सकते हैं। दाखिला देने से पहले अंकपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद दाखिला फॉर्म भरने को मिलेगा। फॉर्म की जांच करवाने के बाद फीस जमा कराया जा सकेगा। जिन क्लास रूमों में दाखिले हो रहे हैं, वे रूम ज्यादातर कॉलेजों के भूतल व प्रथम तल पर है। दाखिले के लिए विद्यार्थी को सीधे उसी कॉलेज में निर्धारित वक्त पर पहुंचना होगा, जहां उनका कट ऑफ प्रतिशत आ रहा है। दाखिले के लिए विद्यार्थी को अपने दसवीं और बारहवीं के जरूरी प्रमाणपत्रों की मूल और फोटोकॉपी दोनों प्रति लानी होगी। इसके अलावा कुछ पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी अनिवार्य है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।