मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

डीटीयू देश के दस बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को देश के दस अच्छे इंजीनिरिंग कॉलेजों में चुना गया है। नेलसन सर्वे ने डीटीयू को दस इंजीनियरिंग कॉलेज में सातवां रैंक दिया गया है। नेलसन सर्वे ने विभिन्न कॉलेजों को रैंक दिए हैं। हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में डीटीयू को देश के दस बेहतर कॉलेजों में सातवां रैंक मिला है। रैंक की इस सूची में आईआईटी कानपुर को पहला स्थान मिला है। यही नहीं एमडीआरएस सर्वे ने भी डीटीयू को आठवां स्थान दिया है। इस सर्वे ने प्लेसमेंट की सूची में डीटीयू को तीसरा स्थान दिया है। डीटीयू के उपकुलपति प्रो. पी.बी. शर्मा ने कहा कि इस तरह का स्वतंत्र सर्वेक्षण डीटीयू द्वारा पाठ्यक्रम, अनुसंधान और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उठाए कदम के प्रति विश्वास दर्शाता है(नई दुनिया,दिल्ली,11.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।