मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

बिहारःकटिहार में अब टीईटी फार्म के लिए नहीं करनी होगी मशक्कत

शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन फार्मो की बिक्री 11 जुलाई से शुरु किया जायेगा। इसके लिये अनुमंडल स्तर पर फार्म बिक्री करने की व्यवस्था की गयी है। कटिहार शहर में पांच, बारसोई में दो एवं मनिहारी अनुमंडल में दो-दो केंद्र बनाये गये है। इन्हीं केंद्रों पर ही फार्म जमा करने की भी व्यवस्था की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री निवास तिवारी ने बताया कि कटिहार शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी, मध्य विद्यालय बीएमपी, गांधी उच्च विद्यालय रेलवे न्यू कॉलोनी एवं एमबीटी इस्लामियां उच्च विद्यालय में काउंटर खोल कर फार्म उपलब्ध रहेगा। वहीं मनिहारी में बीपीएसटी उच्च विद्यालय एवं पन्ना लाल सुरेंद्र लाल बालिका उच्च विद्यालय, बारसोई में उच्च विद्यालय बारसोई और मध्य विद्यालय बारसोई घाट में फार्म बिक्री की व्यवस्था की गयी है। इन सभी केंद्रों पर फार्म वितरण के लिये पांच-पांच काउंटर बनाये गये हैं। महिलाओं के लिये अलग से काउंटर की व्यवस्था की गयी है। फार्म वितरण की जिम्मेदारी वितरण केंद्र प्रभारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बनाया गया है। इसके अलावे फार्म वितरण की पूरे जिले के व्यवस्था देखने का जिम्मा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को दिया गया है। डीओ ने बताया कि जिस केंद्रों से फार्म का क्रय किया जायेगा वहीं फार्म जमा भी लिये जायेंगे। जिन लोगों ने आवेदन प्रपत्र पूर्व में ले लिये है। वह तो मान्य है ही उसे किसी भी केंद्र में जमा कराया जायेगा। इसके अलावा फार्म खरीदने के लिये नकद अथवा ड्राफ्ट के जरिये शुल्क जमा कराया जा सकेगा। इसबार चौहार हजार आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। पहले की तरह बिक्री केंद्रों पर भीड़ होने की स्थिति में अलग से काउंटर खोले जायेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रपत्र बिक्री के लिये जिले में एक नियंतण्रकक्ष स्थापित किया जायेगा। जिसका टेलीफोन नं. 06452-249705 होगा। इस नंबर पर कॉल कर आवेदन प्रपत्र संबंधी किसी भी जानकारी या परेशानी का समाधान किया जा सकेगा(राष्ट्रीय सहारा,कटिहार,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।