मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

उत्तराखंडःनर्सिंग काउंसिलिंग में हंगामा

तीन एमबीबीएस और दो बीडीएस मेडिकल कालेजों के अलावा बीएससी र्नसंिग के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग के पहले दिन ही हंगामा हो गया। काउंसिलिंग के लिए आए छात्रों का पंजीकरण करने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान गतिरोध पैदा हुआ। कुछ पर मूल निवास न होने पर छात्रों व उनके अभिभावकों ने विरोध दर्ज किया, वहीं प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड न होने पर काउंसिलिंग से बाहर हुए छात्रों ने भी भारी विरोध किया। चंदर नगर स्थित चिकित्सा शिक्षा के कार्यालय में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिग की सीटों के लिए सुबह नौ बजे से काउंसिलिंग शुरू हुई। पंजीकरण के बाद सीरियल नंबर से छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हुई। काउंसिलिंग बोर्ड में 14 सदस्यों की मौजूदगी में प्रमाण पत्र जांचने का काम शुरू हुआ। प्रमाण पत्रों की जांच में मूल निवास और फिर प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड के पंगे ने हंगामा खड़ा कर दिया। हुआ यूं कि प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान 11 छात्र ऐसे निकले जिनके पास प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड नहीं था, जबकि काउंसिलिंग की शतरें में यह प्रमाण पत्र भी मांगे गए थे। ऐसे में यह छात्र शामिल नहीं हो पाए। इस कारण इनमें से कुछ छात्रों ने बोर्ड पर खासी नाराजगी जतायी। बोर्ड के सदस्यों और कुछ लोगों के बीच तीखी बहस भी हुई। हंगामे की सूचना मिलने पर दो पुलिसकर्मी यहां पहुंच गए। पुलिस के आने के बाद भी विरोध थमा नहीं। इसी बीच बाहर से आए कुछ छात्र-छात्राओं के पास मूल निवास न होने के कारण उन्हें भी बाहर कर दिया गया। हालांकि इनके पास स्थानीय निवास था, लेकिन मूल निवास जरूरी रखा गया था। इसे लेकर भी काउंसिलिंग बोर्ड कक्ष के बाहर हंगामा हुआ। बागेर से आए जगदीश बिष्ट ने बताया कि उनकी बेटी का मूल निवास नहीं था, जिस कारण उसे बाहर कर दिया गया। छात्रों व उनके अभिभावकों ने मूल निवास की बाध्यता रखने के चलते अधिकारियों से कारण पूछा। अधिकारियों की तरफ से जवाब दिया जाता रहा कि शत्रे पूरा करने पर ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया जा सकेगा। इस दौरान हल््द्वानी निवासी रूही जहीर प्रमाण पत्रों की जांच कराने के लिए गई। तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र पर बोर्ड की आपत्ति रही। बोर्ड में शामिल सदस्यों ने एसडीएम द्वारा प्रमाण पत्र जारी होने की बात कही। वहीं कई छात्र-छात्राओं ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में हुई देरी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। लोगों ने कहा कि वह दूर-दराज के क्षेत्रों से आए हैं। इसके बावजूद प्रमाण पत्र जांचने का काम धीमा चल रहा है। चिकित्सा शिक्षा महकमे की ओर से चार बजे तक कांउसिलिंग का समय तय किया था, जबकि शाम पांच बजे तक कई छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पायी थी। प्रक्रिया रात तक जारी रही। पहले दिन करीब 216 छात्रों का पंजीकरण हुआ। सभी छात्रों ने एमबीबीएस की सीटों के लिए ही पंजीकरण किया। पहले दिन 140 व उससे ऊपर के अंक लाने वाले छात्र शामिल हुए। बुधवार को प्रमाण पत्रों की जांच करा चुके छात्रों के लिए सीटें आवंटित की जाएगी। श्रीनगर मेडिकल कालेज व हल्द्वानी मेडिकल कालेज के लिए 85-85 सीट, एसजीसीआर मेडिकल कालेज में दस सीट, सीमा डेंटल कालेज और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 50-50 सीट तथा बीएससी नर्सिग की 60 सीटों के लिए काउंसिलिंग हो रही है। स्वास्थ्य महकमे में अपर निदेशक भरत किशोर ने बताया कि शासन की शतरे के तहत जिन छात्रों ने हाईस्कूल व इंटर बाहर से किया है, उनके लिए मूल निवास जरूरी रखा गया है। जबकि स्थानीय लोगों के लिए मूल निवास की बाध्यता नहीं है। उनके पास स्थानीय निवास प्रमाण पत्र भी है तो वह काउंसिलिंग के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने बताया कि मूल निवास व प्रवेश पत्र की वजह से बाहर हुए छात्रों को फिर से काउंसिलिंग में बुलाने के संबंध में बोर्ड ही कोई फैसला लेगा।

.और रो पड़ी अनिता

मूल निवास प्रमाण न होने पर कोटद्वार निवासी अनिता नेगी एमबीबीएस सीट के लिए पंजीकरण किया था। कांउसिलिंग से बाहर होने पर अनिता रो पड़ी। इस दौरान लोगों ने हंगामा किया। अनिता ने बताया कि उनका स्टेट रैंक 134 है। बड़ी मेहनत के बाद वह यहां तक पहुंची हैं।

प्रवेश पत्र न लाने पर 11 छात्र हुए काउंसिलिंग से बाहर पहले दिन सभी पंजीकरण एमबीसीएस के लिए हुए, आज होगा सीटों का आवंटन

स्वास्थ्य महकमे के कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को 140 व उससे ऊपर की कैटेगरी वालों का पंजीकरण व प्रमाण पत्रों की जांच हुई। बुधवार 11 बजे से सीटों के आवंटन की प्रक्रिया होगी। 14 जुलाई को 100 से 139 की श्रेणी में आने वालों का पंजीकरण व प्रमाण पत्रों की जांच होगी। इन छात्रों के लिए 15 जुलाई को 11 बजे से सीटों का आवंटन होगा। 16 जुलाई को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक 80 से 99 की श्रेणी में आने वाले एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग का पंजीकरण व प्रमाण पत्रों की जांच का काम होगा। इसी दिन अपराह्न तीन बजे से सीटों का आवंटन किया जाएगा। दूसरी तरफ 16 जुलाई को बीएससी नर्सिग में 80 से नीचे की श्रेणी में आने वालों का सुबह 9 से 1 बजे तक पंजीकरण व प्रमाण पत्र जांचने का काम होगा।
(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,13.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।