मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय दोगुना हुआ

देश भर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों का मानदेय दोगुना करने की आम बजट की घोषणा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। गुरुवार को मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3000 रुपये व सहायक को 1500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। बढ़ी हुई राशि इस साल एक अप्रैल से प्रभावी होगी। इससे सालाना 3479.83 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिसमें केंद्र का हिस्सा 3131.85 करोड़ रुपये होगा। सरकार के इस फैसले के लागू होने से समन्वित बाल विकास सेवा योजना (आइसीडीएस) के तहत काम करने वाली आंगनवाडि़यों के 11.71 लाख कार्यकर्ता व 10.79 लाख सहायक लाभान्वित होंगे। अभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1500 रुपये व सहायक तो 750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है। जल विद्युत व ट्रांसमिशन क्षेत्र में शुल्क आधारित निविदाओं से छूट : आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जल विद्युत व ट्रांसमिशन (संचरण) क्षेत्र में शुल्क आधारित निविदाओं से छूट दे दी है। यह घोषणा छह जनवरी 2011 से प्रभावी मानी जाएगी। इस फैसले से वर्ष 2015 तक सभी जल विद्युत परियोजनाओं को अनिवार्य प्रतिस्पर्धात्मक निविदा से छूट मिलती रहेगी। इसका उद्देश्य राज्य सरकारों व निजी क्षेत्र के नियंत्रण व मालिकाना हक वाली परियोजनाओं को समान अवसर क्षेत्र मुहैया कराना है(दैनिक जागरण,दिल्ली,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।