मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

फीकी पड़ी लखनऊ विवि की चमक

लखनऊ विविद्यालय ब्राण्ड की चमक फीकी पड़ गयी है। स्नातक पाठ्यक्रमों में बेतहाशा फीस बढ़ोतरी ने भी इस चमक को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। विविद्यालय के सीतापुर रोड स्थित द्वितीय परिसर में एक साथ छह विषयों की काउंसलिंग के लिए भीड़ तो जुटी लेकिन सामान्य वर्ग की सीटें भरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद भी तीन-चार विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं। एलएलबी आनर्स की 60 सीटों को भरने के लिए 180 छात्र-छात्राओं को मौका मिला, इसके बाद भी 3 सीटें खाली रह गयीं। इन सीटों पर प्रवेश लेने के बाद छात्रों ने अपना दाखिला निरस्त करा लिया। विविद्यालय के आनर्स कोर्स में फीस 25 हजार रुपये सेमेस्टर व बीए आनर्स में 18 हजार रुपये सेमेस्टर हो गयी है। काउंसलिंग शुरू होने पर लविवि के वित्त अधिकारी राजवर्धन भी पहुंचे और उन्होंने फीस बढ़ाने के अपने फैसले का बचाव किया और कहा कि तंगहाली दूर करने के लिए लिया गया निर्णय अहम साबित होगा, लेकिन शाम होने पर फीस बढ़ोतरी का फैसला विवि पर भारी पड़ता नजर आया। विविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित गिरिलाल संस्थान में काउंसलिंग में सुबह से ही अव्यवस्था का साया था। कुलपति प्रो. मनोज कुमार मिश्र ने प्रतिकुलपति प्रो. यूएन द्विवेदी को लेकर काउंसलिंग का निरीक्षण किया। छात्रों के साथ आने वाले अभिभावकों को बैठने के लिए पंडाल लगाया गया था, लेकिन शाम तो हुई जोरों की बारिश के वजह से काउंसलिंग सेंटर के बाहर व पण्डाल में पानी भर गया। छात्रों को काउंसलिंग के लिए नौ कक्षों में चक्कर लगाने पड़े, उन्हें अदंर कोई गाइड करने वाला नहीं था, नतीजतन एससी वर्ग के छात्र जीरो फीस के लिए भटकते दिखे। इसके बाद में दिक्कत को दूर कर लिया गया।काउंसलिंग में अनुसूचित जाति वर्ग का एक छात्र फर्जी प्रमाणपत्र लेकर आ पहुंचा। इसके कागजातों के सत्यापन के दौरान मामला पकड़ा गया। छात्र का चयन ओपन जनरल कोटे में होने की वजह से काफी देर बैठाये रखने के बाद प्रवेश दे दिया। काउंसलिंग के पहले दिन बीकाम, बीए, एलएलबी, बीबीए, बीबीए आईबी, बीएमएस, बीटीए व शास्त्री की काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें शास्त्री में प्रवेश के लिए एक भी छात्र नहीं आया। एलएलबी आनर्स की 3 सीटें खाली रह गयी, बीएमएस में 20 सीटें खाली रह गयी, बीटीए में 16 सीटों पर प्रवेश के लिए कोई छात्र नहीं मिला। बीबीए आईबी में भी पांच सीटें बाकी हैं। बीकाम आनर्स की 50 सीटों को भरने के लिए 250 से ज्यादा छात्रों को कॉल किया गया। प्रतीक्षा सूची दो के भी सभी छात्रों को मौका दिया गया, इसके बाद ही सीटें भरी। बीए आनर्स में मनोविज्ञान में 19 सीटें बची हैं, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र में सीटें फुल हो गयी हैं, लेकिन कई विषयों में अभी सीटें रिक्त हैं, इसको 15 जुलाई को भरा जाएगा। बीए आनर्स, एलएलबी आनर्स, बीकाम आनर्स, बीबीए, बीएमएस, बीटीए, बीबीएआईबी की आरक्षित वर्ग की काउंसलिंग शनिवार को होगी। प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रो. पद्मकांत ने बताया कि काउंसलिंग के पहले दिन खाली सीटों को सबसे बाद में भरा जाएगा, ताकि काउंसलिंग कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव न करना पड़े(राष्ट्रीयसहारा,लखनऊ,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।