मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

यूपीःचार अगस्त से फिर बंटेंगे सिपाही भर्ती फार्म

प्रदेश के 90 डाकघरों में सिपाही भर्ती फार्म खत्म हो गए हैं। इन डाकघरों में चार अगस्त से सिपाही भर्ती फार्मों का पुन: वितरण शुरू होगा। जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर एवं सिपाही भर्ती फार्म के कोआर्डिनेटर नियाज अहमद ने बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड ने 11 लाख फार्म उपलब्ध कराए थे। डाक विभाग ने गत 20 जुलाई से 169 डाकघरों से इनकी बिक्री शुरू की थी। सात दिनों में करीब दस लाख फार्म बिक गए। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड से पांच लाख फार्मों की और आपूर्ति करने करने का अनुरोध किया है। फार्म उपलब्ध होने पर चार अगस्त से इसका पुन: वितरण होगा। अब ई-मेल होंगे फोन बिल : बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को बिल ई-मेल करने की व्यवस्था की है। उपभोक्ता हेल्पलाइन पर अनुरोध कर ई-मेल से अपना मूल फोन बिल प्राप्त कर सकते हैं। जनसंपर्क अधिकारी सुधांशु मिश्र ने बताया कि बेसिक फोन उपभोक्ता लेखाधिकारी लैंडलाइन को मेल भेज कर तुरंत वापसी ई-मेल बिल प्राप्त कर सकते हैं जबकि उपभोक्ता लेखाधिकारी मोबाइल को मेल भेज कर तुरंत बिल प्राप्त कर सकते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,28.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।