मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

डीयूःएसओएल में फॉर्म बिक्री, आंकड़ा एक लाख पार

दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी कॉलेजों में करीब हर कोर्स में हाउसफुल का बोर्ड लग चुका है। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं नियमित कॉलेजों में दाखिला नहीं ले सकें वह अपना रूख डीयू के एसओएल की तरफ कर रहे हैं। स्नातक स्तर पर अब तक एसओएल में एक लाख से ज्यादा फॉर्म बिक चुके हैं। जानकारों की मानें तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

इस बार कटऑफ की अधिकता और दाखिला प्रक्रिया में हुए नए बदलावों के चलते छात्रों कर रुझान एसओएल की तरफ पिछले सालों की तुलना में ज्यादा देखने में आ रहा है। एसओएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. पोखरियाल ने बताया कि अब तक एसओएल में एक लाख से ज्यादा फॉर्म बिक चुके हैं। इस बार छात्रों का रुझान इस ओर ज्यादा होने का एक अहम कारण कटऑफ की अधिकता है। ऊंची कटऑफ के चलते न केवल सामान्य बल्कि अच्छी रैंक प्राप्त करने वाले छात्र भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। कोई अपनी पसंद के कॉलेज में दाखिला नहीं ले सका तो कोई अपने पसंदीदा कोर्स में। ऐसे में एसओएल छात्रों के सामने एक बेहतर विकल्प की तरह आ रहा है। एलओएल में बीए प्रोग्राम, बीकॉम पास, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स पांच कोर्स हैं। इसके अलावा इनकी फीस भी सामान्य कॉलेज से कम है। डा. पोखरियाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हमारे सभी कोर्सो में पहले की तुलना में ज्यादा दाखिलों की उम्मीद है(लाइव हिंदुस्तान डॉटकॉम,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।