मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा एक अगस्त से

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आखिरकार परीक्षार्थियों की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए बृहस्पतिवार को पीसीएस मुख्य परीक्षा 2010 का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षार्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और मुख्य परीक्षा के बीच कम से कम दो महीने के समय की मांग करते हुए आयोग में प्रत्यावेदन दिया है। पीसीएस मुख्य परीक्षा 2010 एक अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। मुख्य परीक्षा के लिए इलाहाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में केन्द्र बनाए गए हैं।

आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में अपरिहार्य परिस्थितियों में कार्यक्रम में बदलाव की बात कही है। इससे स्पष्ट होता है कि आयोग हाईकोर्ट में प्रतियोगी छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर अंतिम निर्णय के बाद कार्यक्रम में बदलाव कर सकता है। छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में 20 जुलाई को सुनवाई होगी। आयोग के सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम में सूचना दी गई है कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही भेजे जाएंगे।
परीक्षा कार्यक्रम
तिथि -प्रश्नपत्र -विषय
एक अगस्त प्रथम सामान्य हिन्दी एक अगस्त द्वितीय निबंध
दो अगस्त प्रथम सामान्य अध्ययन
दो अगस्त द्वितीय सामान्य अध्ययन
चार अगस्त प्रथम इतिहास
चार अगस्त द्वितीय इतिहास
पांच अगस्त प्रथम समाज शास्त्र, समाज 
कार्य, नृविज्ञान
पांच अगस्त द्वितीय समाज शास्त्र, समाज 
कार्य, नृविज्ञान
छह अगस्त प्रथम राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन
छह अगस्त द्वितीय राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन
आठ अगस्त प्रथम दर्शन शास्त्र, केमेस्ट्री
आठ अगस्त द्वितीय दर्शन शास्त्र, केमेस्ट्री
नौ अगस्त प्रथम रक्षा अध्ययन, कामर्स, भू विज्ञान 
नौ अगस्त द्वितीय रक्षा अध्ययन, कामर्स, भू विज्ञान
10 अगस्त प्रथम भूगोल
10 अगस्त द्वितीय भूगोल
11अगस्त प्रथम अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, हिन्दी, संस्कृत, 
फारसी
11अगस्त द्वितीय अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, हिन्दी, संस्कृत, 
फारसी
12 अगस्त प्रथम भौतिकी, विधि,अर्थशास्त्र
12 अगस्त द्वितीय भौतिकी, विधि,अर्थशास्त्र
16 अगस्त प्रथम प्राणि विज्ञान,कृषि,मैनेजमेंट
16 अगस्त द्वितीय प्राणि विज्ञान,कृषि,मैनेजमेंट
17 अगस्त प्रथम गणित, बॉटनी, सांख्यिकी
17 अगस्त द्वितीय गणित, बॉटनी, सांख्यिकी
18 अगस्त प्रथम मनोविज्ञान,पशुपालन,
चिकित्सा विज्ञान
18 अगस्त द्वितीय मनोविज्ञान,पशुपालन,
चिकित्सा विज्ञान
19 अगस्त प्रथम सिविल, मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, 
कृषि इंजीनियरिंग
19 अगस्त द्वितीय सिविल, मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, 
कृषि इंजीनियरिंग(अमर उजाला,इलाहाबाद,15.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।