मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

कश्मीर में संस्कृत यूनिवर्सिटी बनाने की मांग

कश्मीर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा ने सरकार से कश्मीर में संस्कृति यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग उठाई है। सभा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन राज्यपाल एनएन वोहरा द्वारा अमरनाथ यात्रा अवधि एवं प्रबंधों की समीक्षा के लिए गठित सब कमेटी के फैसले का स्वागत किया है। परशुराम भवन परेड में डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा की बैठक सभा के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सभा के महासचिव शक्ति दत्त शर्मा ने कहा कि ऋषि कश्यप के नाम पर कश्मीर का नामकरण हुआ और कश्मीर कवि कल्हण की जन्मभूमि है जिन्होंने राजतरंगिणी को लिखा। इसी तरह कश्मीर के ऐतिहासिक धरोहरें जिसमें शंकराचार्य मंदिर, हरि परबत, खीर भवानी, मार्कण्ड मंदिर मटन और अवंती ब्राह्मण कश्मीर की सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। इसे देखते हुए सरकार को कश्मीर में संस्कृत यूनिवर्सिटी स्थापित करनी चाहिए। उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से आग्रह किया कि जल्द उपकुलपति की नियुक्ति की जाए(दैनिक भास्कर,जम्मू,28.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।