मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

पटना यूनिवर्सिटी के PG में 19 तक दाखिला फार्म

पटना विविद्यालय के स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए 18 जुलाई तक फॉर्म भरा जाना था, लेकिन 18 को शबे बरात की छुट्टी की वजह से अब 19 जुलाई तक नामांकन फॉर्म भरा जा सकता है, वहीं पटना विविद्यालय के स्नातक के लिए जिन कॉलेजों में अभी तक नामांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है वहां 22 जुलाई तक तिथि बढ़ा दी गई है। बाकी अन्य कॉलेजों में 19 जुलाई से सत्र प्रारंभ हो जाएंगे, वहीं मगध विविद्यालय के कॉलेजों में भी नामांकन जारी है। पटना विविद्यालय के बीएन, साइंस व पटना कालेज में नामांकन प्रक्रिया समाप्त नहीं होने की वजह से विविद्यालय प्रशासन द्वारा नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया है। बीएन कॉलेज व पटना कॉलेज में तो अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। नामांकन की तिथि बढ़ने से पटना विविद्यालय में सीटें फुल होने की आसार हैं। उधर जेडी वीमेंस कॉलेज में इंटर साइंस की दूसरी मेधा सूची में शामिल छात्राओं का नामांकन 18 व 19 जुलाई को लिया जायेगा। कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीएससी व आईकॉम की मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन 20 जुलाई तक लिया जायेगा। एएन कॉलेज में भी स्नातक-इंटर में नामांकन जारी है। पटना विविद्यालय में सीटें दोगुनी होने का प्रभाव मगध विविद्यालय पर भी पड़ा है। इसकी वजह से एमयू के भी कुछ कॉलेजों में सीटें खाली रहने की संभावना है। कई छात्र ऐसे हैं जो पहले पटना विविद्यालय में नामांकन लेना चाहते हैं, लेकिन अंक कम होने की वजह से उनका नामांकन पीयू में नहीं हो पा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि पीयू के कुछ कॉलेज अपना कॅट ऑफ और कम करेंगे। यही कारण है कि कई छात्र अभी कुछ दिन और इंतजार करने के मूड में हैं जब तक कि मगध विविद्यालय में नामांकन की तिथि बाकी है। इसके बाद ही वे मगध विविद्यालय का रुख करेंगे(राष्ट्रीय सहारा,पटना,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।