मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

पश्चिम बंगालःसरकारी कर्मचारियों का बोनस 1100 रुपये बढ़ा

राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को पूजा के मौके पर वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है. सरकार ने कर्मचारियों का पूजा बोनस (एक्स-ग्रेसिया) 1100 रुपये बढ़ा दिया है.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को विधानसभा में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि रमजान व दुर्गापूजा को देखते हुए उन कर्मचारियों को 2100 रुपये बोनस दिया जायेगा, जिनका वेतन 20 हजार रुपये तक है. पहले यह 16 हजार रुपये तक था. वाम मोरचा सरकार एक हजार रुपये बोनस देती थी. उन्होंने कहा कि जिनका वेतन 20 हजार से 28 हजार रुपये तक है, उन्हें ब्याज मुक्त अग्रिम राशि के रूप में दो हजार रुपये दिये जायेंगे. पूजा के मौके पर पेंशनधारियों को जहां अनुग्रह राशि के रूप में 400 रुपये मिलते थे, उसे बढ़ा कर 800 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मद में सरकार के 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. श्री मित्रा ने बताया कि छठे वेतन आयोग में बढ़ोत्तरी के फलस्वरूप कर्मचारियों को ऐरयर के रूप में अंतिम किश्त के बकाये में 50 फीसदी राशि अदा की जायेगी. शेष राशि बाद में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप राज्य सरकार पर 500 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा(प्रभात खबर,कोलकाता,21.8.11).

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।