मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 अगस्त 2011

ग्वालियरः12वीं पास छात्रों को बीई में मिलेगा सीधा प्रवेश

शहर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त पांच हजार सीटें दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भरने की उम्मीद की जा रही है। कॉलेज संचालकों का कहना है कि प्रथम चरण की काउंसिलिंग में बहुत से छात्र भाग लेने से चूक गए हैं, वे दूसरे चरण में प्रवेश लेंगे। इसके अलावा कक्षा 12 पास छात्रों को सीधे प्रवेश देने से भी सीटें तेजी से भरेंगी।

तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) के अनुसार, द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में अब तक लगभग 19 हजार छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज का सत्यापन एवं कॉलेज चयन की अंतिम तिथि में चार दिन शेष हैं। इसलिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी। छात्रों को 30 अगस्त को सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। इसके बाद उन्हें पांच सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। उधर कक्षा 12 पास छात्रों को सीधे प्रवेश देने के लिए 30 अगस्त तक काउंसिलिंग की जाएगी। इन छात्रों को तीन सितंबर को सीटें आवंटित की जाएंगी। सीधे प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेजों में भरी सीटों की स्थिति पता चल सकेगी(दैनिक भास्कर,ग्वालियर,23.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।