मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2011

उत्तराखंडः1300 प्रवक्ताओं की जल्द होगी भर्ती

शिक्षा विभाग में जल्द ही 1300 प्रवक्ताओं की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को इसी सत्र में लैपटाप उपलब्ध कराए जाएंगे। बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप देने की घोषणा के अमल पर हो रही देरी पर नराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिक्षा सचिव को निर्देश दिये कि बच्चों को इसी सत्र में लैपटॉप उपलब्ध करा दिये जाए, ताकि वे उनका उपयोग कर सके। इसके लिए आकस्मिकता निधि के बजट की व्यवस्था की जाए। इस शिक्षा सत्र में कोई भी स्कूल बंद नही रहना चाहिए। जिन स्कूलों में अध्यापक प्रशिक्षण अवधि में है, उन स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के प्रशिक्षण में होने के चलते कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की प्रशिक्षण के लिए ऐसी नीति बने की बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि जनवरी 2011 से अब तक जूनियर हाई स्कूलों और हाई स्कूलों के उच्चीकरण के संबंध में की गई 108 घोषणाओं को तत्काल लागू किया जाय। इसके लिए आगामी 10 दिनों में शासनादेश जारी कर इसी सत्र से इन स्कूलों का उच्चीकरण कर दिया जाय। उन्होंने शिक्षा महकमें में मानव संसाधन प्रबंधन व्यवस्था को भी मजबूत करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने इस बात की भी रिपोर्ट ली कि जिन प्रवक्ताओं को पदोन्नत किया गया है उनमें से कितनों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने जिलाधिकारियों के स्तर पर भी प्राथमिक विद्यालयों एवं जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। सचिव शिक्षा मनीषा पंवार ने बताया कि विभाग में अगले 10 दिनों में लगभग 1300 प्रवक्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही 1800 से अधिक एल़टी़ ( ऋ चित्रा नाग स् उत्तराखंड रक्षा मोर्चा की रणनीति 14 अगस्त को डिफेंस कालोनी में रैली निकालकर वृहद सम्मेलन आयोजित करना प्रदेशभर में जन जागरण अभियान चलाना और जन सभाएं आयोजित करना, जनपदवार समितियों का गठन कर बैठकों का दौर शुरू करना राजनीतिक मंच स्थापित करने के लिए जन समर्थन जुटाना सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सिपाही स्तर के पूर्व सैनिकों को एकजुट करना भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना के अधिकार को हथियार बनाना सामंजस्य बढ़ाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करनाप्रवक्ताओं द्वारा शीघ्र ही अपना पदभार ग्रहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडियेट परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले लगभग 450 बच्चे है, जिन्हें नि:शुल्क लैपटॉप दिये जाएंगे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,4.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।