मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

वाराणसी के 16 हाई प्रोफाइल स्कूलों को मान्यता नहीं

शहर के 16 हाई प्रोफाइल स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की जांच में हुआ है। बीएसए ने जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट विद्यालयों की सूची के साथ जिला प्रशासन को सौंप दी है। अब प्रशासन इन सभी स्कूलों का संचालन बंद कराने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। जिला प्रशासन को मिली एक शिकायत के आधार पर स्कूलों के मान्यता की जांच कराई गई थी।
एडीएम सिटी एमपी सिंह ने बीएसए को निर्देशित किया है कि बगैर राजकीय मान्यता के इन स्कूलों का संचालन विधि विरुद्ध है। इन स्कूलों के संचालन से आम जनता व विद्यार्थियों का शोषण हो रहा है। उन्होंने ऐसे स्कूलों का संचालन बंद कराने के साथ ही विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही आम लोगों की जानकारी के लिए इन विद्यालयों की सूची सार्वजनिक करने को लिखा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने बताया कि बिना मान्यता के संचालित सीबीएसई बोर्ड के तीन स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। विद्यालय प्रबंधन को मान्यता लेने और आवश्यक शर्तें पूरा करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद भी यदि लापरवाही की गई तो नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के तहत एक लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है(अमर उजाला,वाराणसी,20.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।