मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

यूपीःबीएड की बची सीटों के लिए काउंसिलिंग 19 से

बीएड की शेष सीटें भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। गुरुवार को शासन ने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग 19 से शुरू होगी। बीएड की शेष सीटें भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। गुरुवार को शासन ने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग 19 से शुरू होगी। काउंसिलिंग प्रदेश में दस केंद्रों पर होगी। सचिव, उच्च शिक्षा अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक फीस न जमा करने वाले अभ्यर्थियों को भी आखिरी मौका दिया जाएगा। बीएड की दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी 1116 सीटें शेष हैं। ये सभी सीटें विज्ञान वर्ग की हैं, कला वर्ग की सारी सीटें भरी जा चुकी हैं। विज्ञान वर्ग की इन सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। काउंसिलिंग 19 से 23 अगस्त तक प्रदेश के दस केंद्रों पर होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन को भी एक काउंसिलिंग केंद्र बनाया गया है। पिछली काउंसिलिंग में शामिल हजारों अभ्यर्थियों ने अभी तक फीस जमा की है। इन अभ्यर्थियों को शासन द्वारा निर्धारित फीस जमा करने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। इस तिथि के बाद छात्रों को मौका नहीं दिया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।