मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

यूपीःकॉलेज शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान 2006 से,बाकी कर्मचारियों को ठेंगा

उत्तर प्रदेश के विश्वविघालय/महाविद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों को यूजीसी द्वारा छठा वेतनमान वर्ष 2006 से लागू किया जा चुका है। दूसरी तरफ, उसी वि॰वि॰/महाविघालय मे कार्यरत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राज्य सरकार के छठे वेतनमान से वंचित हैं। जिस प्रकार संस्था मे एक ही छत के नीचे शिक्षक और कर्मचारी अपने अपने दायित्वो का पालन करते है,उसी प्रकार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी वि॰वि॰/महाविघालय के अभिन्न अंग है। लेकिन यूजीसी/मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो से सौतेला व्यहार और भेदभाव का रवैया अपना रहा है। यह प्रकरण कई वर्षों से मानव संसाधन विकास मंत्रालय मे विचाराधीन है लेकिन अभी तक उसका निस्तारण न करने कर्मचारियो में भारी रोष है। इस ब्लॉग को यह ख़बर ऋषि मिश्रा,अध्यक्ष कर्मचारी संघ,बुध्द विघा पीठ महाविघालय,सिध्दार्थनगर(उप्र) ने भेजी है। उनसे mishrarishik@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।