मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

जेपीएससी (प्री ) का रिजल्ट घोषित, 2,194 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) ने रविवार को सिविल सेवा (पीटी) के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें 2194 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जेपीएससी ने 23 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा ली थी।

इसके लिए 1.05 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए थे जबकि परीक्षा में 69 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके लिए राज्य के सात जिलों में केंद्र बनाए गए थे।

219 पदों के लिए ली गई परीक्षा में सामान्य वर्ग के 85, एसटी 69, एससी 16, बीसी (1) वर्ग के 34, ओबीसी (2) वर्ग के 15 पद शामिल हैं। एक पद के जिए दस अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। मुख्य परीक्षा नवंबर में होने की उम्मीद है।

सिविल सेवा की पीटी में 2,194 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा(पीटी) के घोषित परिणाम में 2,194 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 23 मार्च 2011 को आयोजित की गई थी। आयोग की ओर से बताया गया कि मुख्य परीक्षा नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है। 

219 पदों पर होनी है नियुक्ति 

राज्य सिविल सेवा के 219 पदों पर नियुक्ति होनी है। एक पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 10 छात्रों का चयन किया गया है। ओबीसी-1 वर्ग में बराबर अंक रहने के कारण चार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है। 

वर्गवार सफल अभ्यर्थी 

कोटि - पद संख्या - सफल छात्र
सामान्य 85 850
एसटी 69 690
एससी 16 160
बीसी (1) 34 344
बीसी (2) 15 150(दैनिक भास्कर,रांची,22.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।