मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

लखनऊ विविःबीएड परीक्षाएं 23 अगस्त से

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने लंबे इंतजार के बाद सत्र 2010-11 का बीएड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी और सात सितंबर तक चलेंगी। सत्र 2009-10 में अल्पसंख्यक कॉलेजों में हुए बीएड प्रवेशों की परीक्षाएं भी साथ में ही आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशवीर त्यागी ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बीएड का सत्र अगस्त 2010 में शुरू हुआ था। इन छात्रों की पढ़ाई काफी पहले हो चुकी है लेकिन परीक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं। पिछले साल हुई तीनों काउंसिलिंग के छात्रों की परीक्षाएं एक साथ कराने का खाका बुनना ही देरी का कारण है। सत्र 2009-10 में राजधानी के अल्पसंख्यक संस्थानों में हुए प्रवेश भी विवादों में आ गए थे। इन विद्यार्थियों की परीक्षा भी अभी तक नहीं कराई गई थी। पिछले सप्ताह कोर्ट ने लखनऊ विश्वविद्यालय को इन छात्रों की परीक्षा कराने का आदेश दिया है। आखिरकार लविवि प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होने की तिथि 23 अगस्त निर्धारित कर दी है। राजधानी में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र लविवि का पुराना परिसर, जयनारायण पीजी कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय हैं। परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,6.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।