मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

काशी विद्यापीठ में 24 से शुरू होगी काउंसिलिंग

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। वहीं, पिछले सत्र के बीएड विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा भी 23 अगस्त से शुरू होगी।
बेपटरी हुए विद्यापीठ के शैक्षणिक सत्र ने छात्र-छात्राओं को जहां मुसीबत में डाल दिया है, वहीं विवि के अफसरों को भी खरीखोटी सुननी पड़ रही है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में विभाग के आला अफसरों ने सत्र विलंबित होने पर खासी नाराजगी जाहिर की थी और बीएड समेत बचे हुए विषयों की वार्षिक परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया था। बैठक से लौटे अफसरों ने काम में तेजी दिखाई। आनन-फानन में ज्यादातर विषयों में प्रवेश की कटआफ लिस्ट जारी की गई। अब 24 से 31 अगस्त तक काउंसिलिंग कराकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. नंदलाल ने बताया कि विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों को सफल अभ्यर्थियों की सूची भेज दी गई है। वहीं 2010-11 में बीएड में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी। कुलसचिव साहबलाल मौर्या का कहना है कि सत्र को किसी तरह पटरी पर लाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है(अमर उजाला,वाराणसी,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।