मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

लखनऊःकरामत डिग्री कालेज को लौटानी पड़ सकती है 49 छात्राओं की फीस

लखनऊ विविद्यालय करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स कालेज को झटका दे सकता है। विविद्यालय यहां बीएड के शून्य सत्र में प्रवेश पायीं पचास फीसद छात्राओं को ही परीक्षा में शामिल करेगा और अन्य की फीस लौटाने के लिए करामत डिग्री कालेज को निर्देश दिये जा सकते हैं। लखनऊ विविद्यालय में इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है और विधिक राय के लिए लीगल सेल से मशविरा किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीएड को लेकर दो जुलाई 2003- 04 में तत्कालीन प्रमुख सचिव आर रमणी की ओर से जारी शासनादेश में स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक श्रेणी का दर्जा पाये बीएड महाविद्यालय सिर्फ प्रबंधन कोटे की पचास फीसद सीटों पर ही प्रवेश करेंगे। बाकी की पचास फीसद सीटें राज्य द्वारा तय सामूहिक परीक्षा की मेरिट से भरी जाएंगी। अल्पसंख्यक श्रेणी के दो अन्य संस्थानों ने इसका पालन किया, लेकिन करामत डिग्री कालेज में प्रबंधन कोटे की पचास फीसद सीटों को मिलाकर 99 प्रवेश कर लिए गये हैं। शून्य सत्र होने की वजह से राज्य स्तर पर कोई प्रवेश परीक्षा भी आयोजित नहीं की गयी, ऐसे में 49 छात्राओं का भविष्य चौपट हो सकता है। यह छात्राएं दो बार की प्रवेश परीक्षा भी छोड़ चुकी हैं और अब उनके भविष्य पर ग्रहण लग सकता है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,6.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।