मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

झारखंडःकोल इंडिया में मूल वेतन में 60 फीसदी वेतन वृद्धि का प्रस्ताव

कोल इंडिया प्रबंधन ने जेबीसीसीआइ-9 की पहली बैठक में मूल वेतन में 60 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. इसे मजदूर नेताओं ने खारिज कर दिया है. शनिवार को बोर्ड की पहली बैठक दिल्ली में हुई. इसमें शामिल एक नेता ने बताया कि प्रबंधन ने बेसिक 8360 में 60 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.
अभी कैटगरी-1 मजदूरों को बेसिक का 54 फीसदी वीडीए, 350 रुपये एसडीए और 826 रुपये अटेंडेंस बोनस दिया जा रहा है. इस हिसाब से कुल 14052 रुपये मिलता है. मजदूर नेताओं का कहना है कि प्रबंधन के इस प्रस्ताव से दो से तीन फीसदी वेतन वृद्धि हो पाता.
प्रबंधन ने वार्ता के दौरान डीए न्यूट्रालाइजेशन की बात नहीं की. पिछली बार डीए न्यूट्रलाइजेशन हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रबंधन का यह प्रस्ताव स्वीकार करने योग्य नहीं है. इसके बाद वार्ता विफल हो गयी है. 21 जून को वार्ता होगी.
- अभी क्या मिल रहा है -
* कैटगरी-1 : 14052 रुपये प्रति माह (सुविधा अतिरिक्त), ए-1 : 24140.80 प्रति माह (सुविधा अतिरिक्त).

- इंटक ने नहीं दिया चार्टर ऑफ डिमांड -
इंटक ने अब तक वेतन समझौते के लिए चार्टर ऑफ डिमांड नहीं दिया है. इंटक के विवाद के कारण वेज बोर्ड का गठन नहीं हो पाया था(प्रभात खबर,रांची,21.8.11).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।