मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

पटनाःएक्ट पर खरे नहीं उतरते 608 शिक्षण संस्थान

पटना जिले के गैरनिबंधित कोचिंग संस्थानों पर शीघ्र गाज गिरेगी। निबंधन के लिए अबतक जिले से कुल 608 कोचिंग संस्थानों ने आवेदन पत्र जमा किया है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए पहली बार 34 डिप्टी कलक्टर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। जिस थाना क्षेत्र में जितने कोचिंग संस्थान संचालित हैं, उन सब की जांच के दौरान संबंधित थाना प्रभारियों को भी अहम भूमिका सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी मेदो दास के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा तय मानदंड के अनुसार कोचिंग संस्थान का संचालन हो सके। इसके लिए संचालकों को निर्धारित मानदंड का अनुपालन करना अनिवार्य है। छह सौ आठ संस्थानों से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के लिए 34 सिविल एसडीओ और डिप्टी कलक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी जांच पदाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट इस माह के अंत तक सौंपने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड का आकलन किया जाएगा। इसके पहले ही आवेदन पत्रों में कोचिंग संस्थानों से उपलब्ध आधारभूत सुविधाएं, पाठ्यक्रम और शिक्षकों की योग्यता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा चुकी है। जिला प्रशासन अपने स्तर से पहले ही सभी थाना प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाले कोचिंग संस्थान की सूची मांगी जा चुकी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने कोचिंग संस्थानों के निबंधन के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी से रिपोर्ट लेने के लिए अधिकृत हैं। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारियों से कोचिंग संस्थानों की मिलने वाली सूची में अब तक जो निबंधन के लिए आवेदन नहीं किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है। गैरनिबंधित या निबंधन के लिए आवेदन नहीं करने कोचिंग संस्थानों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी(दीनानाथ साहनी,दैनिक जागरण,पटना,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।