मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

यूपी पॉलिटेक्निकः एअरक्राफ्ट इंजीनियरिंग की 61 सीटें लॉक

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से हो रही पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग में गुरुवार को एअरक्राफ्ट इंजीनियरिंग की 61 सीटें लॉक हुई। राजधानी समेत प्रदेश के 11 जिलों में चल रही काउंसिलिंग शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में चल रही काउंसिलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग गया था। ग्रुप जी व आइ(एअरक्राफ्ट इंजीनियरिंग) की शुरू हुई काउंसिलिंग देर रात तक चलती रही। सभी 11 केंद्रों पर ग्रुप आइ में 61 और जी में 1219 अभ्यर्थियों ने सीटें लॉक कीं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके गोविल ने बताया कि शुक्रवार को जे व के ग्रुप की काउंसिलिंग के साथ ही पहले चरण की काउंसिलिंग समाप्त हो जाएगी। जे ग्रुप की एक से 107 और के ग्रुप में 1 से 3618 रैंक वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। पॉलीटेक्निक संस्थानों से खाली सीटों का विवरण मिलने के बाद शासन के निर्णय पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।