मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के करीब 6300 पद रिक्‍त

सरकार ने आज स्वीकार किया कि विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 16141 स्वीकृत पद हैं जिनमें 6374 पद खाली हैं.
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डी पुरंदेश्वरी ने आज राज्यसभा को बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मिली सूचना के अनुसार केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6374 पद रिक्त हैं.
उन्होंने जर्नादन बाघमरे के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कमी को दूर करने के लिए शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने सहित कई कदम उठाए गए हैं. पुरंदेश्वरी ने हेमामालिनी और प्रभात झा के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि वेतन समीक्षा समिति ने कहा है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में 45 से 52 प्रतिशत शिक्षकों के पद खाली हैं(प्रभात खबर,12.8.11).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।