मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

राजस्थानःजीएनएम में 7525 सीटों पर होंगे प्रवेश, 177 सीटें बढ़ीं

राज्य के नर्सिग संस्थानों में जीएनएम (जनरल नर्सिग एवं मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम के लिए 177 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। इस बार 7525 सीटों पर प्रवेश होंगे। इनमें निजी संस्थानों में 3380 सीटों पर सरकारी कोटे से काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले होंगे। काउंसलिंग कार्यक्रम इस माह के अंत तक घोषित होने की संभावना है। फिलहाल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की वरीयता सूची जारी करते हुए आपत्तियां मांगी हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से होने वाली काउंसलिंग के माध्यम से प्रदेशभर के 147 निजी संस्थानों और 12 राजकीय संस्थानों में प्रवेश होंगे। राजकीय संस्थानों की 720 सीटों पर प्रवेश होंगे। नर्सिग फेडरेशन कोटे से भरी जाने वाली सीटों की संख्या 3370 है। निजी संस्थानों में राजकीय कोटे से पिछली बार 3203 सीटों पर प्रवेश हुए थे। फेडरेशन की ओर से भरी जाने वाली सीटों पर भी नियत समय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछली बार मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर आधा शिक्षा सत्र गुजरने तक प्रवेश हुए थे और निदेशालय की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद रिक्त और भरी सीटों का ब्यौरा संस्थानों ने समय पर मुहैया नहीं कराया था(दैनिक भास्कर,जयपुर,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।