मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा का पुनर्गठन हुआ

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा का बहुप्रतीक्षित पुनर्गठन हो गया है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा दिनांक 29 जुलाई,2011 को जारी पत्र के अनुसार,अब इस संवर्ग में निदेशकों की संख्या 18 होगी जो पहले भी इतनी ही थी। संयुक्त निदेशकों के पद 20 से बढ़ाकर 36 कर दिए गए हैं। उप-निदेशक(पे बैंड 6600 रूपए) के पद 33 से बढ़कर 85 हो गए हैं। उधर,सहायक निदेशक के पद 156 से बढ़कर अब 200 हो गए हैं। वरिष्ठ हिंदी अनुवादकों के पदों में भारी वृद्धि की गई है। पहले इनकी संख्या 195 थी जो अब 318 संस्वीकृत की गई है। कनिष्ठ हिंदी अनुवादकों की संख्या पहले 442 थी जो घटकर 320 रह गई है। इस प्रकार,इस संवर्ग में कुल पदों की संख्या जो 865 थी,अब बढ़कर 977 हो जाएगी। इससे इस संवर्ग के कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई है और इस संवर्ग में अब स्टैगनेशन थोड़ा कम होगा। गौरतलब है कि इस संवर्ग पुनर्गठन के तहत पदों की जो बढ़ोत्तरी की गई है,उनके लिए तमाम मंत्रालयों और विभागों से पदों की संस्वीकृति लेनी होगी जिसमें अभी समय लगने की संभावना है और उसके बाद ही इस पुनर्गठन का व्यावहारिक लाभ मिलना शुरू होगा। फिलहाल,इस पुनर्गठन के आधार पर,अगले कुछ महीनों में विभिन्न कर्मचारियों-अधिकारियों को यथास्थान पदोन्नत किए जाने के आसार हैं। केंद्रीय सचिवालय अनुवादक एसोसिएशन इस मांग के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा था। इस पुनर्गठन को एसोसिएशन की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।