मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2011

राजस्थानःसीकर में मातृत्व अवकाश के दौरान ड्यूटी देने का फरमान

एनआरएचएम महिला संविदाकर्मियों का प्रसव कालीन अवकाश बंद कर दिया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो रहा। इस बीच, जिले में प्रसूता कर्मचारियों को समय से पहले ड्यूटी पर बुला लिया है।


अप्रैल माह में वित्त सचिव सीके मैथ्यू की एक चिट्ठी के बाद जिले में अवकाश पर चल रहीं महिला कर्मचारियों को वापस बुलाने का फरमान जारी कर दिया गया। जबकि एनआरएचएम निदेशक ने अवकाश को लेकर किसी भी प्रकार के निर्देश जारी करने से इनकार किया है। साथ ही अवकाश बंद न किए जाने की बात कही है।

जिला अधिकारियों ने यहां न केवल महिलाकर्मियों को वापस बुला लिया बल्कि वेतन भी रोका हुआ है। अब इन महिलाओं को ड्यूटी पर बच्चों को साथ लाना पड़ रहा है। झाझड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त एएनएम संतोष को 23 दिन तो सेवदड़ा में नियुक्त सरला को भी 20 दिन से पहले ही ड्यूटी जोइन करनी पड़ी। नीमकाथाना के बीसीएमएचओ कार्यालय में भी ६ माह बाद लौटी एक महिलाकर्मी को स्पष्ट नहीं बताया है कि छुट्टियां स्वीकार होंगी या नहीं(दैनिक भास्कर,सीकर,8.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।