मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

यूपीःबीएड में आ‌र्ट्स की काउंसिलिंग आज से

बीएड की तीसरी काउंसिलिंग के दूसरे दिन विज्ञान वर्ग का पंजीकरण खत्म हो गया। प्रदेश में आखिरी दिन तकरीबन एक हजार अभ्यर्थियों ने कॉलेजों के विकल्प भरे। काउंसिलिंग खत्म होने के बाद भी विज्ञान वर्ग की तकरीबन चार सौ सीटें खाली रहने की संभावना है। ज्यादातर कॉलेज मेरठ और आगरा के हैं। रविवार और मंगलवार को कला एवं वाणिज्य वर्ग की काउंसिलिंग होगी। बीएड के सिटी को-आर्डिनेटर डॉ.पवन अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को राजधानी में पंजीकरण कराने के लिए 81 अभ्यर्थी पहुंचे जबकि 76 ने विकल्प भरे। वहीं प्रदेश में 1105 अभ्यर्थियों में से तकरीबन 1050 ने विकल्प भरे। विज्ञान वर्ग की लगभग 1900 सीटों पर काउंसिलिंग हुई थी। इनमें से तकरीबन 400 सीटें खाली रहने की संभावना है। नई व्यवस्था ने दूसरे दिन भी रुलाया। मेरठ के तकरीबन 135 और आगरा के 40 कॉलेज शेष हैं। रविवार से कला और वाणिज्य वर्ग की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। पहले दिन रैंक एक से 140000 तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। सोमवार को अवकाश है। मंगलवार को रैंक 140001 से 210000 तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग में केवल वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जो पहले की दो काउंसिलिंग में शामिल न हुए हों या जिनको दोनों काउंसिलिंग में कोई कॉलेज आवंटित न हुआ है या वे जिनको कॉलेज आवंटित हुआ लेकिन शुल्क नहीं जमा किया है। अभ्यर्थियों को 500 रुपये पंजीकरण शुल्क एवं 51,250 रुपये महाविद्यालय शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे अभ्यर्थी जिनके अभिभावकों की आय दो लाख रुपये वार्षिक से कम है उनको 500 रुपये पंजीकरण शुल्क एवं 5000 रुपये अग्रिम शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। डॉ.अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को इस बार ऐसा आवंटन पत्र दिया जा रहा है जिसके बाद सीट कंफर्मेशन रसीद की जरूरत नहीं है(दैनिक जागरण,लखनऊ,21.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।