मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2011

उत्तराखंडःहर अल्पसंख्यक महिला की ट्रेनिंग के लिए दस हजार देगी सरकार

अल्पसंख्यक वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण पर रहबर योजना के तहत हर प्रशिक्षु पर प्रदेश सरकार दस हजार रुपये खर्च करेगी। इसी के साथ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हरिद्वार के रोशनाबाद और ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में पॉलीटेक्निक स्थापित किए जाएंगे। समाज कल्याण मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में अल्पसंख्यक वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए रहबर योजना के तहत कौशल वृद्धि प्रशिक्षण शुरू किया जाए। इसके लिए 20-20 महिलाओं के समूह बनाए जाएंगे। महिलाओं को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से कम से कम तीन और अधिकतम छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित महिलाओं से और मास्टर ट्रेनर महिलाएं तैयार की जाएंगी जो दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी। हर प्रशिक्षणार्थी के प्रशिक्षण पर 10 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विभिन्न तरह के व्यावसायिक प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बहुउद्देश्यीय वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से सस्ते कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे। समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि हरिद्वार जिले के रोशनाबाद और ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए एमएसडीपी के तहत पॉलीटेक्निक संस्थान स्थापित करने पर सहमति बन गई है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,4.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।