मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

हरियाणा के तकनीकी संस्थानों में होगी एक समान फीस

हरियाणा के प्राइवेट पोलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों से अब एक समान फीस ली जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. अवतार सिंह ने हरियाणा प्राइवेट पोलिटेक्निक कॉलेज ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह बात कही। एसोसिएशन पदाधिकारी इसके अध्यक्ष ऋषिपाल गहलोत की अध्यक्षता में फीस के अलावा अपनी दर्जन भर मांगों को लेकर डीजी से मिले थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि विभाग के महानिदेशक के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक में उनकी अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कॉलेजों के लिए सिरदर्द बने कुछ नियमों एवं शर्तों के बाबत भी महानिदेशक से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इन नियमों को सुविधाजनक बनाए जाने के लिए हरियाणा की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीसी) को लिखा जाएगा।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की योजना के तहत अनुसूचित जाति के विद्याॢथयों को छात्रवृत्ति दी जाती है ङ्क्षकतु यह पैसा सीधा विद्याॢथयों के पास जाने की वजह से कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं। गहलोत ने कहा कि उन्होंने मांग उठाई है कि एससी वर्ग के विद्याॢथयों की योजना का पैसा सीधा कॉलेजों को दिया जाए। इससे कॉलेजों में विद्याॢथयों की हाजिरी बढ़ेगी। महानिदेशक डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि वे इस मामले का पूरा अध्ययन कराएंगे और कोशिश करेंगे कि जिस मकसद से सरकार ने यह योजना शुरू की है, वह पूरा हो सके। एसोसिएशन ने छात्रवृत्ति का पैसा समय से भी जारी कराए जाने का मुद्दा उठाया। हालांकि उन्होंने इस बात के लिए महानिदेशक का धन्यवाद किया कि उनके आने के बाद पिछला लटका पैसा भी जारी हो गया है। ज्ञात रहे कि पूर्व में करीब दो वर्ष का पैसा जारी नहीं हो रहा था। यह मुद्दा राज्यसभा सांसद डॉ. रामप्रकाश ने भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया था। इस मौके पर महानिदेशक डॉ. अवतार सिंह ने एसोसिएशन पदाधिकारियों को कहा कि वे परीक्षा परिणाम में सुधार पर जोर दें। इसके लिए जरूरी है कि प्राइवेट कॉलेजों में बढिय़ा स्टॉफ नियुक्त किया जाए और पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। उन्होंने कॉलेजों में दाखिलों की संख्या बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया। हालांकि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में दाखिलों में हुई बढ़ोतरी पर उन्होंने संतोष जाहिर किया(दैनिक ट्रिब्यून,चंडीगढ़,22.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।