मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डःइण्टरव्यू के दौरान लगेगा सीसीटीवी कैमरा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पारदर्शिता बनाये रखने के लिए इंटरव्यू के दौरान सभी कमरों में सीसी टीवी कैमरे लगाएगा। पैनल में शामिल लोग और अभ्यर्थी कमरे में क्या कर रहा है। किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे है और उसका क्या जवाब आ रहा है। यह सब चयन बोर्ड की बिल्डिंग के हाल में बैठे लोग सीसी टीवी पर आराम से देख सकेंगे। इसके पूर्व चयन बोर्ड में इंटरव्यू को लेकर चयन बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे है। टीजीटी, पीजीटी परीक्षा के दौरान कई बदलाव किये गये लेकिन चयन बोर्ड अभ्यर्थियों में अपनी पारदर्शिता नहीं बना पाया। इसको लेकर चयन बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. आरपी वर्मा और सचिव शेषमणि पाण्डेय पहले से ही गंभीर थे। मंगलवार की शाम चयन बोर्ड की बैठक हुई। इसमें लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पारदर्शिता को प्रमुखता दी जाय। इसलिए जरूरी है कि अध्यक्ष और सचिव जो भी कदम उठायेंगे सदस्य उसका समर्थन करेंगे। इस पर निर्णय हुआ कि चयन बोर्ड की बिल्डिंग में कैमरा लगेगा। यह कैमरे पीजीटी के इण्टरव्यू शुरू होने से पहले लग जायेगें जिससे कि अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया पर किसी प्रकार की आपत्ति न होने पाये। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा आर पी वर्मा ने कहा कि चयन बोर्ड में पारदर्शिता को विशेष महत्व दिया जा रहा है जिससे कि अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी इण्टरव्यू सीसी टीवी कै मरे की जद में होगें। इससे किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी और लोगों की निगाह में चयन बोर्ड की विसनीयता बढ़ेगी(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।