मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 अगस्त 2011

मुंबईःअंबानी इंटरनैशनल स्कूल को मिली नई पहचान

आईजीसीएसई एग्जामिनेशन में धीरुभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल के पैंसठ स्टूडेंट्स ने वर्ष 2011 में शत-प्रतिशत सफलता हासिल किए। बता दें कि इस साल 65 स्टूडेंट्स ने आईजीसीएसई एग्जाम दिए थे। इनमें से 87.4 स्टूडेंट्स ने ए स्टार और ए ग्रेड हासिल की जबकि, 51 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने सौ फीसदी अंक अर्जित किए। 43 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने 7 ए स्टार हासिल किए। जो पिछले छह सालों में सबसे उच्च रहा है।

इस बारे में स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि वर्ष 2011 में आयोजित आईजीसीएसई एग्जामिनेशन में इस बार हमारे स्टूडेंट्स ने जो एक्सट्रा ऑर्डिनरी अचिवमेंट दिखाया है, वह काबिलेतारीफ है। इससे एक बेंच मार्क स्थापित हुआ है। हालांकि, इसके पीछे हमारे स्कूल के टीचरों का समर्पण और स्टूडेंट्स के कठिन श्रम का परिणाम हैं। जिससे चलते कई बच्चों के सपने हकीकत में बदले हैं। इस सफलता से जहां स्कूल के बच्चों का टैलंट सामने आया है वहीं, आईजीसीएसई स्कुल के तौर पर धीरुभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल को ग्लोबल पहचान मिली है(नवभारत टाइम्स,मुंबई,13.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।