मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 अगस्त 2011

यूपी बोर्ड की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष की हाईस्कूल पूरक (कम्पार्टमेन्ट) और इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

प्रदेश के शिक्षा निदेशक .माध्यमिक. एवं परिषद के सभापति संजय मोहन ने आज परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया कि इन परिक्षाओं के लिए कुल 61058 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 57203 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमे से 36645 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का सम्पूर्ण उत्तीर्ण प्रतिशत 64.06 रहा।


कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिए कुल 48392 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिसमें से 46226 परीक्षा में सम्मिलित हुए1 इनमे 31203 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा के लिए कुल 13666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 10977 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 5442 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

मोहन ने बताया कि इन परीक्षाओं का सम्पादन 30 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित कुल 137 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था(दैनिक भास्कर,इलाहाबाद,19.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।