मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

झारखंडःअन्ना का आंदोलन किताबों में

झारखण्ड सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है।

राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री बैजनाथ राम ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "जब भारत छोड़ो आंदोलन और विनोवा भावे का आंदोलन विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल हो सकता है, तो अन्ना का आंदोलन क्यों नहीं जुड़ सकता?"

उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से बातचीत करेंगे। राम ने अन्ना के आंदोलन का नैतिक समर्थन दिया और विरोध के अधिकार का हनन करने के प्रयास पर केंद्र सरकार की आलोचना भी की।

(दैनिक भास्कर,रांची,20.8.11)।

प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक,राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा है कि जब भारत छोड़ो आंदोलन, विनोबा भावे का आंदोलन आदि स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, तो अन्ना हजारे के आंदोलन को भी शामिल करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. श्री राम ने कहा कि वैसे विषय पाठ्यक्रम में शामिल किये ही जा सकते हैं, जिनसे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिले. एक सजग व अच्छा नागरिक बन सकें.

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।