मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

राजस्थानःचयन के बाद भी शिक्षक भर्ती से बाहर होने का खतरा

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2008 में चयनित कई अभ्यर्थियों पर चयन के बाद भी भर्ती से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। कारण है आयोग की ओर से योग्यता में किया गया परिवर्तन। इस परिवर्तन के कारण विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी परेशान है। अपनी समस्या के समाधान के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन देकर उनके हित में कदम उठाने की मांग की है।

अभ्यर्थी जगदीश, मनोज झांझडिय़ा, सुरेश कुमार ने बताया कि सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2008 की संशोधित विज्ञप्ति में विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक के लिए केवल रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान से स्नातक करने वालों को ही पात्र माना गया। जबकि मूल विज्ञप्ति में ऐसी कोई पाबंदी नहीं थी। उन्होंने कहा कि कई कॉलेजों में तीसरे विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस, भूगर्भ विज्ञान या बायोटेक्नोलॉजी भी लेने की व्यवस्था है। मूल विज्ञप्ति के आधार पर इन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भर दिया।बाद में संशोधित विज्ञप्ति में उनको बाहर कर दिया गया। परीक्षा से पहले आयोग ने उनके हित में कदम उठाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। अब जब परिणाम आया तो रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान के अलावा अन्य विषयों से बीएससी करने वाले भी इसमें चयनित हो गए। अब आयोग से कोई जवाब नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उनकी समस्या के समाधान की मांग की गई है(विनोद मित्तल, दैनिक भास्कर,जयपुर,22.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।