मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

ऋषिकेशःपीजी कालेज में छात्रों ने काटा हंगामा

स्वायत्तशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने सोमवार को कालेज प्रशासन पर प्रवेश प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाकर परिसर में हंगामा काटते हुए कालेज बंद करवा डाला। छात्रों का आरोप था कि कालेज प्रशासन द्वारा ऑटोनोमस नियमों में मनमाने बदलाव किए जा रहे हैं। सोमवार को ऑटोनोमस पीजी कालेज में छात्रों के एक वर्ग ने उस वक्त हंगामा काटना शुरू कर दिया जब कालेज प्रशासन की ओर से एक छात्रनेता को कालेज नियमों के विपरीत प्रवेश देने से इनकार कर दिया। जिस पर छात्रों ने काफी देर तक परिसर में नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस बीच प्राचार्य व शिक्षकों ने छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता की। लेकिन नतीजा न निकलने पर छात्र नेताओं ने कक्षाओं को खाली करवाकर कालेज को ही बंद करवा डाला। इस दौरान छात्रों की आपस में भी कहासुनी होती रही। मजबूरन अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई अधूरे में ही छोड़नी पड़ी। छात्रसंघ महासचिव विकास शाही एवं एनएसयूआई कालेज इकाई अध्यक्ष नितिन सक्सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि कालेज प्रशासन ऑटोनोमस नियमों में मनमाने तरीके से बदलाव कर रहा है। जिसके चलते प्रवेश प्रक्रिया में पक्षपात किया जा रहा है। उधर, इस मामले में कालेज प्रशासन का कहना था कि ऑटोनोमस नियमों के तहत ही प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है। किसी छात्र विशेष के लिए नियमों को नहीं बदला जा सकता है(दैनिक भास्कर,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।