मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालयःएलएलबी, एमएड की आनलाइन काउंसिलिंग आज से

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के एलएलबी, एमएड, बीपीएड और एमएससी बायोटेक सहित अन्य विषयों की आनलाइन काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। यह काउंसिलिंग 16 अगस्त तक चलेगी। विद्यार्थी चाहे साइबर कैफे या घर से विकल्प लॉक कर सकता है।

पूरा ब्योरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kanpuruniversity.org पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके होम पेज पर बने लिंक online counseling2011 पर क्लिक करके choice filling की जा सकती है। सिस्टम मैनेजर डा. सरोज द्विवेदी ने बताया कि कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले सभी विकल्प लॉक करने होंगे। तभी काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होगी। जो विद्यार्थी विकल्प लॉक करेंगे, उन्हीं के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन 17 अगस्त से होगा। 21 अगस्त देरशाम तक परिणाम जारी किया जाएगा। विकल्प लॉक करने वाले हर विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा फार्म के लॉगिन नेम, पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। विकल्प लॉक करने वाले हर विद्यार्थी को दो प्रतियों का प्रिंट आउट निकालना होगा। यदि सीटों का विकल्प लॉक करने में दिक्कत हुई तो रि-काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी।
इन पाठ्यक्रमों की होगी काउंसिलिंग
एमएससी जूलोजी, माइक्रो बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, बाटनी, एलएलबी, बीएससी एजी, बीपीएड, बीसीए, एमपीएड, बीबीए, एमए होमसाइंस, भूगोल (प्रवेश परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थी), एमएससी बायोटेक (सामान्य, ओबीसी की 300 रैंक, एससी, एसटी और पीएच के सभी अभ्यर्थी), एमएससी मैथमेटिक्स (सामान्य, ओबीसी की 1000 रैंक, एससी, एसटी, पीएच के सभी अभ्यर्थी), एमएससी एजी (सामान्य, ओबीसी की 200 रैंक, एससी, एसटी, पीएच के सभी अभ्यर्थी), एमएड (सामान्य, ओबीसी के लड़कों की 600 रैंक, लड़कियों की 1000 रैंक, ओबीसी लड़कियों की 1500 रैंक, एससी के 2500 रैंक, एसटी, पीएच के सभी अभ्यर्थी)(अमर उजाला,कानपुर,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।