मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 अगस्त 2011

हरियाणाः शिक्षक बोर्ड गठन विधेयक पारित

मानसून सत्र के अंतिम विधानसभा में कई विधेयक पारित किए गए। मुख्य रूप से भूमि जोत एवं शिक्षक भर्ती बोर्ड गठन का विधेयक शामिल है। भूमि जोत पर भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज सहित चारों सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।

सदन ने पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक अधिनियम 2008 में संशोधन किया है ताकि राजकीय दंत महाविद्यालय को स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक के प्रबंधन से अलग करके उसकी और अधिक प्रगति एवं विकास सुनिश्चित किया जा सके। शिक्षक चयन बोर्ड विधेयक शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल द्वारा लाया गया। इसे सदन ने पास कर दिया। इसके तहत गठित किया जाने वाला बोर्ड सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों के चयन और राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के लिए टीचर एजुकेटर्स एवं शैक्षणिक निरीक्षकों के चयन तथा इसके सिवा या आनुषांगिक जुड़े मामलों के लिए होगा(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,25.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।