मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 अगस्त 2011

बिहारःमोतिहारी में केंद्रीय विवि पर सहमति बनी

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने के बारे में राज्य के साथ विचार-विमर्श के कोई फैसला किया जाएगा। बिहार के सभी दल के सांसदों के दबाव पर उन्होंने कहा राज्य सरकार अगर पटना के करीब इसे खोलने के लिए तैयार होती है तो केन्द्र उसे मोतिहारी में एक और विश्र्वविद्यालय के लिए मदद देने को तैयार है। राज्यसभा में चर्चा के जवाब में सिब्बल ने कहा बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में केंद्र सरकार चाहती है इसे ऐसी जगह बनाया जाए जिससे राज्य के अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा इसके लिए पटना, गया और नालंदा जैसी जगहों के नाम सुझाए गए हैं। उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ है और विचार- विमर्श जारी है। उत्तर प्रदेश के बारे में सिब्बल ने कहा कि वहां पहले से ही चार केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। केंद्रीय विश्र्वविद्यालयों के नामांकन का 39 प्रतिशत यहीं के लिए होता है। इसलिए यहां अब एक और केंद्रीय विश्र्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश और बिहार को शिक्षा के लिए केंद्र से पर्याप्त सहायता दी जा रही है। हालांकि दोनों राज्यों में अभी और निवेश की आवश्यकता है। इससे पूर्व उच्च शिक्षा के मुद्दे पर आधे घंटे की चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए केन्द्र सरकार को कई पत्र लिखे, लेकिन मुख्यमंत्री की बात पर शायद ध्यान नहीं दिया। रूड़ी के अलावा एनके सिंह, रामविलास पासवान और राजनीति प्रसाद सहित बिहार के कई अन्य सदस्यों ने भी मोतिहारी में ही केंद्रीय विवि खोलने की मांग की। बसपा के नरेश चंद्र अग्रवाल ने केंद्र पर उत्तर प्रदेश के साथ शिक्षा के मामले भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की आबादी को देखते हुए वहां और केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने चाहिए और उसे ज्यादा आर्थिक मदद देनी चाहिए। बसपा के ही अखिलेश दास ने अंबेडकर विवि की खराब स्थिति का मामला उठाया(दैनिक जागरण,दिल्ली,26.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।